
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़ राजधानी – प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर अपने ही पार्टी के सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना प्रदर्शन के लिए अपने भारी समर्थकों के साथ रायपुर पहुंचे थे,आज सुबह धरना प्रदर्शन के लिए नियत स्थान में जाने से पूर्व ही उन्हें रायपुर पुलिस के द्वारा गगोई भवन में हाऊस अरेस्ट कर लिया गया।
पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा कि कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत ने जब से कोरबा जिला का पदभार ग्रहण किया है तब से उनके भ्रष्टाचार के अनगिनत मामले हैं,प्रदेश के वर्तमान भाजपा सरकार को कई बार लिखित शिकायत कर उसके हिटलर शाही,भ्रष्ट रवैए से जिले वासियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराए गए थे,साथ ही सरकार 4 अक्टूबर तक कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत का अन्यत्र स्थानांतरण नहीं किए जाने पर व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना प्रदर्शन करने की बात कही थी।
छत्तीसगढ़ भाजपा के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि –
रजगालार पंचायत में भेदभावपूर्ण कार्रवाई: 50 वर्षों से बसे 3000 लोगों में से केवल एक व्यक्ति को अवैध कब्जे का नोटिस भेजा गया।
पत्रकार के घर पर कार्रवाई: पत्रकार रमेश राठौर के मकान को बारिश में तोड़वाया गया, जबकि बाकी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है।
महिला ठगी मामला: जिले की 40,000 महिलाओं से अरबों की ठगी का मामला दबाया गया, सीमित FIR दर्ज, प्रशासनिक संरक्षण प्रदान किया गया है।
टोल प्लाजा प्रकरण: मदनपुर में कलेक्टर की पत्नी के वाहन को बिना टोल टैक्स रोके जाने पर दो स्थानीय युवकों को जेल भेजवाया गया।
पूर्व सैनिक को धमकी: कारगिल योद्धा प्रेमचंद पांडेय को धमकी और फर्जी मामले में फंसाने का प्रयास, पुलिस दबाव में कार्रवाई।
खनिज न्यास निधि में भ्रष्टाचार: DMF की करोड़ों राशि मुआवजे के नाम पर बांटी गई, निजी लाभ के लिए बालको कंपनी से मिलीभगत।
फर्जी मुआवजा प्रकरण: मालगांव-रलिया में 152 लोगों को बिना जमीन फर्जी मुआवजा दिया गया।जांच के बाद भी वसूली नहीं किया गया।
कलेक्टर की पत्नी को अवैध भुगतान: डॉ. रूपल ठाकुर को DMF निधि से चिकित्सक पद पर वेतन, कार्य न करने के बावजूद हर महीने लाखों का भुगतान हुआ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात:
पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की बात कहते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से मुलाकात कराए गए,प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने आश्वासन देते हुए कहा कि 8 दिन के भीतर ही कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत का स्थानांतरण कर दिया जाएगा।पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव के आश्वासन से संतुष्ट हैं।
More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।
मैं “मछली गैंग” का सदस्य हूं,हिंदू युवतियों को गर्भवती करना मेरा आदत है – जिहादी शाद सिद्दकी(इंदौर)