October 16, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर

सम्भल में बनी अवैध मस्जिद

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य के संभल जिले में सरकारी भूमि पर बनी मस्जिद पर कार्रवाई रोकने की याचिका निरस्त कर दी है । इसके कारण अब मस्जिद पर बुलडोजर द्वारा कार्रवाई की जाएगी । यह मस्जिद असमोली क्षेत्र के राया बुजुर्ग गांव में स्थित है । यह मस्जिद लगभग 10 वर्ष पूर्व सरकारी तालाब की भूमि पर बनाई गई थी । इसका निर्माण गांव के ही मिंजार हुसैन ने किया था, जो स्वयं इस मस्जिद के मौलाना (इस्लाम के विद्वान) एवं मुतवल्ली (प्रबंधक) हैं ।

जिले में चल रहे सरकारी भूमियों के सर्वेक्षण में इस मस्जिद का पता चला । इसके उपरांत कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई आरंभ की गई । 2 अक्टूबर को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सबसे पहले मस्जिद के पास बना विवाह हॉल तोड दिया गया । जब मस्जिद तोडने का समय आया, तो मुसलमानों ने 4 दिन की समयावधि मांगी जिससे वे इसे स्वयं हटा सकें । प्रशासन ने समय दिया है तथा उसी दिन मुसलमानों ने मस्जिद की बाहरी दीवार तोडना आरंभ कर दिया । अगले ही दिन मुतवल्ली मिंजार हुसैन ने उच्च न्यायालय में एक तत्काल याचिका प्रविष्ट कर मस्जिद का ध्वस्तीकरण रोकने की मांग की; परंतु उच्च न्यायालय ने इसे निरस्त कर दिया ।

You may have missed