December 6, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

युवा कल्याण यूथ क्लब जोबी के सदस्यों ने किया सराहनीय कार्य, सांस्कृतिक मंच का किया जीर्णोद्धार

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़ :-खरसिया विकासखंड के ग्राम जोबी के युवा कल्याण यूथ क्लब के सदस्यों ने गांधी चौक स्थित सार्वजनिक सांस्कृतिक मंच का जीर्णोधार किया, युवाओं ने सांस्कृतिक मंच का चित्रण कर स्वच्छता का परिचय दिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं के सोच में परिवर्तन लाना है। इस गरिमामयी कार्यक्रम को सफल बनाने जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत जोबी के सरपंच अनुसुईया राठिया से सहमति प्राप्त कर कराया गया।

निरीक्षण में NYKS प्रभारी कु.गीता जोल्हे और डोलनारायण साहू उपस्थित रहे।नेहरू युवा कल्याण क्लब के युवाओं द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्यक्रम कर जनमानस को जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया जाता है, कार्यक्रम में भोलाशंकर मेहरा,सूर्यकान्त राठिया,नरेश कुमार,यतीन्द्र प्रताप,भूपेंद्र कुमार, सिद्धांत कुमार,प्रेमलता,उग्रसेन,गोवर्धन सोनी, चंद्रशेखर राठिया ,योगेश राठिया, दुर्गेश राठिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may have missed