
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा:- भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दिया है,पूरे छत्तीसगढ़ में रैलियां,नुक्कड़ सभाएं,आम सभाएं आयोजित की जा रही है

,*भा. ज.से. पा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा ने कहा* छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वृहद स्तर पर छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा,कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों को नियुक्ति कि जा रही है, भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी की विचारधारा को विभिन्न माध्यम से जन जन तक पहुंचाने क्का कार्य तेजी से किया जा रहा है, भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के पूरे 90 विधान सभा क्षेत्र में अपनी प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।

*भा.ज.से.पा.* विचारधारा से प्रभावित होकर *छत्तीसगढ़ नव निर्माण* की परिकल्पना से ओतप्रोत युवा शक्ति,मातृशक्ति तेजी से सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।