
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़ l हाल ही हाल ही में कोरोना महामारी भारत के सभी स्थानों में अपना जगह बनाने में कामयाब होती नज़र आ रही है l इसी बीच ओमीक्रॉन नामक वायरस जो कि भयंकर खतरनाक शाबित हो रहे हैं l इस महामारी ने अब तक की सैकड़ों लोगों को अपना परिचय बता चुकी है जिसमें लोग अपनी जान से जाने लगे हैं l लोगों के कामों में प्रशासन द्वारा लगाए गए रोकथम ने एक बार फिर से सरकारी कार्यों को भी रुकने/रोकने पर मज़बूर कर दिया l देखना यह है कि क्या अब ओमीक्रॉन कब तक यूँ ही लोगों की जान लेता रहेगा l प्रशासन ने भी अब कड़ी सुरक्षा का प्रबंध कर रखा है l

जिसमें नियमों का उलंघ्घन करने पर प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी l


More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।