December 6, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

लोगों में फिर हुआ हलाकान का आलम, कोरोना ने फिर किया कार्यों को ठप, प्रशासन ने कहा वायरस से सावधान, नियमों का करें पालन

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़ l हाल ही हाल ही में कोरोना महामारी भारत के सभी स्थानों में अपना जगह बनाने में कामयाब होती नज़र आ रही है l इसी बीच ओमीक्रॉन नामक वायरस जो कि भयंकर खतरनाक शाबित हो रहे हैं l इस महामारी ने अब तक की सैकड़ों लोगों को अपना परिचय बता चुकी है जिसमें लोग अपनी जान से जाने लगे हैं l लोगों के कामों में प्रशासन द्वारा लगाए गए रोकथम ने एक बार फिर से सरकारी कार्यों को भी रुकने/रोकने पर मज़बूर कर दिया l देखना यह है कि क्या अब ओमीक्रॉन कब तक यूँ ही लोगों की जान लेता रहेगा l प्रशासन ने भी अब कड़ी सुरक्षा का प्रबंध कर रखा है l

जिसमें नियमों का उलंघ्घन करने पर प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी l

You may have missed