प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। कोरबा जिला के ग्राम पंचायत रजगामार के सरपंच रामूला राठिया के ऊपर जो वित्तीय अनियमितता के आरोप में सरपंच को अनुविभागीय अधिकारी कोरबा के द्वारा निलंबन के आदेश दिए थे। जिसे सरपंच रामूला राठिया ने उच्च न्यायालय बिलासपुर में अधिवक्ता अरविंद दुबे के माध्यम से रिट याचिका लगाई थी। जिसमें उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधीश पार्थ प्रतीम साहू ने संज्ञान में लेते हुए निलंबन पर स्थगन का आदेश दिए हैं। जिस आरोप को सरपंच रामूला राठिया के ऊपर लगाया गया था उसका आरोप पत्र दाखिल न हो पाने की वजह से निलंबन को स्थगन कर रामूला राठिया को राहत मिला है। किंतु जांच अभी जारी है।

More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।