December 6, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

रेत माफियाओं में रजगामार के चंदा सेठ भी अव्वल, रायल्टी नहीं ड्राइवर का लायसेंस भी नहीं,

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। खनिज विभाग की नज़र फीकी पड़ती दिख रही है, क्योंकि जिले भर में रेत की रायल्टी किसी को नहीं दिया जा रहा है। बालको क्षेत्र में रेत माफियाओं की तूती बोलती है। जिले में खनिज विभाग की अनदेखी और थानों के पैरोतले रेत की चोरी का खुले आम खेला चल रहा है। काफी महीनों से रजगामार क्षेत्र में चल रहे रेत की चोरी को देखते हुए कुछ पत्रकारों ने रेत चोरों और ठेकेदारों से पूछा तो कहने लगे कि पैसे से रायल्टी चलती है खनिज विभाग की कोई जरूरत नहीं। इससे स्पष्ट होता है कि संबंधित थानों और कुछ खैर विभाग के पहुंच वालों के संरक्षण में यह गोरख धंधा चल रहा है। रजगामार क्षेत्र में बहुत से जगहों पर रेत की चोरी हो रही है। जिसमें कुछ ठेकेदार के साथ साथ रजगामार के मशहूर चंदा सेठ (अग्रवाल) जो खुलेआम रात दिन रेत की चोरी करवाते हैं और पूछने पर रायल्टी नहीं होने का बात भी स्वीकार किया जाता है। कोरबा जिला में सब जगह रेत की चोरी का मामला आता ही रहता है लेकिन दुख की बात तो यह है कि प्रशासन को इसकी जानकारी के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती जिससे माफियाओं के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते नज़र आ रहे हैं।

You may have missed