December 6, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट में हुआ बड़ा हादसा, गेवरा प्रोजेक्ट कर्मी की मौके पर मौत

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। एसईसीएल खदानों में मौत का सिलसिला बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा। आय दिन एसईसीएल कर्मचारी तो राहगीरों की मौत का तांडव देखने को और सुनने को मिलता ही रहता है। आज हरदी बाज़ार निवासी जयपाल सिंह जो ईएससीएल गेवरा प्रोजेक्ट में बतौर कर्मचारी हुआ करता था। गेवरा प्रोजेक्ट में ही जयपाल सिंह को एक हाइवा ने जिसका CG12 BE 6971 ने लगभग 50 मीटर से अधिक तक घसीटते हुए अपने वाहन से रौंद दिया जिससे जयपाल का सिर पूरी तरह सड़क पर चिपक गया। जिससे जयपाल की मौके पर ही मौत हो गई और हाइवा के नीचे जयपाल की दो पहिया वाहन फसी रह गई।

You may have missed