प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। एसईसीएल खदानों में मौत का सिलसिला बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा। आय दिन एसईसीएल कर्मचारी तो राहगीरों की मौत का तांडव देखने को और सुनने को मिलता ही रहता है। आज हरदी बाज़ार निवासी जयपाल सिंह जो ईएससीएल गेवरा प्रोजेक्ट में बतौर कर्मचारी हुआ करता था। गेवरा प्रोजेक्ट में ही जयपाल सिंह को एक हाइवा ने जिसका CG12 BE 6971 ने लगभग 50 मीटर से अधिक तक घसीटते हुए अपने वाहन से रौंद दिया जिससे जयपाल का सिर पूरी तरह सड़क पर चिपक गया। जिससे जयपाल की मौके पर ही मौत हो गई और हाइवा के नीचे जयपाल की दो पहिया वाहन फसी रह गई।

More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।