December 6, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

हैलो.. मैं ….बोल रहा हूँ .. कहते हुए कलेक्टर ने कंट्रोल रूम में लगाया फोन…

निर्वाचन संबंधी शिकायत के लिए दूरभाष नंबर 07759-224608 जारी

कलेक्टर ने भ्रामक सूचना व शिकायत न करने की अपील की

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा –

कोरबा 19 अक्टूबर 2023/ हैलो..हैलो.. मैं… बोल रहा हूं…..। आप कौन बोल रहे हैं…? आप मेरी शिकायत नोट कर सकते हैं क्या….? मैं कब तक इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकता हूं….? क्या मेरी शिकायत पर कार्यवाही होगी….? यह कहते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने आज अचानक निर्वाचन संबंधी शिकायतों हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 07759-224608 पर फोन लगाकर कंट्रोल रूम के कार्यों का औचक परीक्षण किया। इस दौरान कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मचारी द्वारा फोन रिसीव करने और सही-सही जानकारी दिए जाने पर कलेक्टर ने संतुष्टि जताई। उन्होंने नियंत्रण कक्ष में आम नागरिकों द्वारा की जाने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने और प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में संधारण कर समय पर उच्च अधिकारियों को इसकी रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए।
विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता तत्काल प

You may have missed