December 6, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

महिला हुई लापता, गुमसुदगी की रिपोर्ट कराने 7 दिन बाद पहुंचे चौकी

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। कोरबा जिला के कोरबी चौकी अंतर्गत आने वाली ग्राम सरपता (सिमगा, सिरमिना) की कुंती बाई पति धोबीलाल जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष थी। जो एक सप्ताह पूर्व प्रेमनगर गांव जो सुरजपुर से तकरीबन 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित में अपने परिजन के यहां गई हुई थी। एक सप्ताह पूर्व कुंतीबाई अपने घर को प्रेम नगर से बस में बैठी। किंतु वह एक सप्ताह बीत जाने पर भी अपने घर नहीं पहुंची। जिसकी सूचना उसके घर वाले आज कोरबी चौकी सूचना देने और गुमसुदगी का रिपोर्ट लिखाने गए हैं। उसके घर वालों से मिली जानकारी अनुसार कुंतीबाई का दिमागी हालत कमज़ोर होने से कुंतीबाई गांव के बजाय अन्यत्र स्थान पहुंच गई होगी।

You may have missed