
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज दिल्ली –
कतर ने भारतीय नौसेना के ८ भूतपूर्व अधिकारियों को मृत्युदंड सुनाया है । इससे पूरे देश में खलबली मची है एवं भारत ने इस संदर्भ में आपत्ति दर्शाई है । इस दृष्टि से विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ३० अक्टूबर को सवेरे इन अधिकारियों के परिजनों से भेंट की । भेंट के संदर्भ में ‘एक्स’ द्वारा पोस्ट कर जानकारी देते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि सरकार इस अभियोग के संदर्भ में गंभीर है तथा इस प्रकरण को महत्त्वपूर्ण मानती है । परिजनों की चिंता एवं वेदना हम समझ सकते हैं । अधिकारियों की रिहाई के लिए सरकार सर्वतोपरी प्रयास करती रहेगी ।

| क्या है प्रकरण ?कतर में एक निजी कंपनी में काम करनेवाले भारत के ८ भूतपूर्व नौसेना अधिकारियों को वहां के एक कनिष्ठ न्यायालय ने मृत्युदंड सुनाया है । उनको ३० अगस्त २०२२ को बंदी बनाया गया था । कप्तान नवतेजसिंह गिल, कप्तान सौरभ वसिष्ठ, कमांडर पुरेनेन्दु तिवारी, कप्तान बिरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कमांडर अमित नागपाल एवं खलाशी रागेश उनके नाम हैं । इन ८ लोगों पर आरोप लगाया गया है कि इजरायल के लिए जासूसी कर कतर की गुप्त जानकारी उनको (इसरायल को) दी है । |

More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।