December 6, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

ईडी ने जेट एयरवेज के 538 करोड़ रूपये किए जब्त

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा –

जेट एयरवेज़ के ख़िलाफ़ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी के 538 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को जब्त कर दिया है.

जांच एजेंसी के बयान के मुताबिक, इन संपत्तियों में जेट एयरवेज़ कंपनी के संस्थापक नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और बेटे निवान गोयल समेत कई लोगों और कंपनियों के नाम पर 17 रिहाईशी फ़्लैट/बंगले और व्यावसायिक संपत्तियां थीं.

मंगलवार को ईडी ने नरेश गोयल के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की थी. उन्हें सितंबर में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ़्तार किया गया था. ये मामला एयरलाइन को दिए गए लोन से जुड़ा है.

नवंबर 2022 में केनरा बैंक ने एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर सीबीआई ने बीती मई में एक एफ़आईआर दर्ज की

You may have missed