
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़ –
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में एक चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ सरकार पर गोबर घोटाला करने का आरोप लगाया है.
मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा, “यहां पर विकास की विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत भी आ गई और ये शिकायत यहां तक पहुंच गई है कि इनके एक पार्टनर ने बिहार में चारा घोटाला किया था. इन्होंने छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला कर दिया.”
“अब याद करिए, गाय का गोबर भी, दस रुपये किलो के हिसाब से 1300 करोड़ रुपये हड़प ले और पता लगा कि गाय का गोबर कहां से खरीदे थे, जहां गाय थी ही नहीं. गोबर के बदले मिट्टी भरकर भेज दी गई. ये कांग्रेस की प्रवृति है. इसलिए हम कहने के लिए आएं है कि सरकार यहां के नागरिकों के साथ धोखा कर रही है.”
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “छत्तीसगढ़ के लोग संकल्प लें, कांग्रेस के भ्रष्टाचार को दफन करने का. ये सरकार झूठ बोलती है. ये सरकार गरीबों के लिए आने वाली योजनाओं को हड़प जाती है. ये सरकार, किसानों पर अत्याचार करती है, किसानों का शोषण करती है. राम भक्तों का अपमान करती है. इस सरकार को एक भी क्षण रहने का अधिकार नहीं है.”
विवाद में गोधन न्याय योजना
20 जुलाई 2020 से छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘गोधन न्याय योजना’ की शुरुआत करते हुए दो रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से गोबर खरीदना शुरू किया था.
इस गोबर से स्वसहायता समूह की महिलाएं 10 रुपये प्रति किलो में जैविक खाद और दूसरे उत्पाद बना कर बेचती हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार का दावा है कि इस योजना से 2 लाख 89 हज़ार से अधिक ग्रामीण और पशुपालक किसानों को लाभ हो रहा है.
राज्य सरकार का कहना है कि इसी तरह गोबर खरीद कर खाद व अन्य उत्पाद बनाने के काम में 11 हजार से ज्यादा महिला स्वयं सहायता समूह सीधे जुड़े हैं जिनमें 83 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं.
बीजेपी इस योजना पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस पर घोटाला का आरोप लगाती है, लेकिन कांग्रेस इन सभी आरोपों को पहले दिन से खारिज करती आई है. (bbc.com)

More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।