December 6, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

दादर खुर्द में हुआ भव्य दीपोत्सव 31000 दीपों से जगमगाया भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा -छत्तीसगढ़ के कोरबा नगर के दादर खुर्द में भगवान श्री जगन्नाथ जी का ऐतिहासिक मंदिर है,लगभग 200 वर्ष से अनवरत,प्रतिवर्ष रथ यात्रा का दिव्य उत्सव होता है।इसी प्रकार प्रतिवर्ष दीपावली पर्व पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन भी होता है।

कोरबा के दादर खुर्द में स्थित एतिहासिक भगवान श्री जगन्नाथ जी के मंदिर प्रांगण में इस बार अत्यन्त भव्यता के साथ दीपोत्सव 31000 दीप जलाकर मनाया गया है।दादर खुर्द भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर पीठ के महंत कृष्णा द्विवेदी ने बताया कि प्रतिवर्ष लगभग 200 वर्ष से बड़ी दिव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है,ठीक उसी प्रकार प्रतिवर्ष दीपावली का त्योहार भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।इस बार हमने दीपोत्सव 31000 दीप जलाकर मनाया है।जिसमें पूरे नगर,दादर खुर्द के युवाओं को बड़ी ही अहम भूमिका रही है।

You may have missed