December 6, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

राष्ट्र हित के लिए अवश्य करें मतदान
17 नवंबर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़ /कोरबा – छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण का मतदान कल यानी 17 नवंबर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर सकते हैं।मतदान तिथि और समय का विशेष ध्यान रख कर मतदान आवश्यक रूप से करें।परन्तु प्रदेश के मतदाताओं से अपील है कि राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम की भावना के साथ मतदान करें।आपके एक एक वोट का चोट प्रदेश के घोटालेबाज, भ्रष्टाचारियों पर होगी, जो साम, दाम, दण्ड, भेद की राजनीति करके चुनाव जीत कर अपने निजी लाभ के लिए काम करते हैं।प्रदेश के मतदाताओं से विशेष अपील है कि जो राष्ट्र को शिखर पर पहुंचाने का कार्य करें। पार्टी को सरकार में आने के लिए राष्ट्र धर्म सर्वोपरि की भावना से ओत- प्रोत होकर मतदान करें।

You may have missed