
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा –
(1)मतदान अवश्य करें ………………….
वर्ष 2008 में राजस्थान की नाथद्वारा सीट से सी. पी. जोशी मात्र एक वोट से चुनाव हार गय थे मजे़ की बात ये हे कि उनके ड्राइवर को वोट डालने का समय नहीं मिला ।
(2)मतदान अवश्य करें………………….क्योंकि
1776 में अमेरिका में एक वोट ज्यादा मिलने से जर्मन भाषा के स्थान पर अंग्रेज़ी राजभाषा बनी ।
(3)मतदान अवश्य करें……………….क्योंकि 1998 में वाजपेयी सरकार मात्र एक वोट से गिर गयी थी।
(4)मतदान अवश्य करें………………….क्योंकि
1917 में सरदार पटेल अहमदाबाद म्यूनसिपल कारपोरेशन का चुनाव मात्र एक वोट से हार गये थे ।
(5)मतदान अवश्य करें……………………क्योंकि
1923 में एक वोट ज्यादा मिलने से हिटलर नाजी़ पार्टी का प्रमुख बना ओर हिटलर युग की शुरुआत हुई ।
(6)मतदान अवश्य करें………………….क्योंकि
1875 में फ्रांस में मात्र एक वोट से राजतंत्र के स्थान पर गणतंत्र आया ।।
देखा कितना कीमती है आपका एक वोट…..
आपका एक वोट अपनी संस्कृति की रक्षा और देश को प्रगति की और ले जाने में बहुत मूल्यवान है, इसलिए इस बार कोई भी न चुके, मतदान करने जरूर जाइए
मतदान हमारा अधिकार है।
हमारा कर्तव्य भी है

More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।