December 6, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

क्या आपके एक वोट से ही हार या जीत होगी ? -हां, क्यों कि 1998 में सिर्फ एक वोट से ही अटल बिहारी वाजपेई की सरकार गिरी थी

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा –

(1)मतदान अवश्य करें ………………….
वर्ष 2008 में राजस्थान की नाथद्वारा सीट से सी. पी. जोशी मात्र एक वोट से चुनाव हार गय थे मजे़ की बात ये हे कि उनके ड्राइवर को वोट डालने का समय नहीं मिला ।

(2)मतदान अवश्य करें………………….क्योंकि
1776 में अमेरिका में एक वोट ज्यादा मिलने से जर्मन भाषा के स्थान पर अंग्रेज़ी राजभाषा बनी ।

(3)मतदान अवश्य करें……………….क्योंकि 1998 में वाजपेयी सरकार मात्र एक वोट से गिर गयी थी।

(4)मतदान अवश्य करें………………….क्योंकि
1917 में सरदार पटेल अहमदाबाद म्यूनसिपल कारपोरेशन का चुनाव मात्र एक वोट से हार गये थे ।

(5)मतदान अवश्य करें……………………क्योंकि
1923 में एक वोट ज्यादा मिलने से हिटलर नाजी़ पार्टी का प्रमुख बना ओर हिटलर युग की शुरुआत हुई ।

(6)मतदान अवश्य करें………………….क्योंकि
1875 में फ्रांस में मात्र एक वोट से राजतंत्र के स्थान पर गणतंत्र आया ।।

देखा कितना कीमती है आपका एक वोट…..
आपका एक वोट अपनी संस्कृति की रक्षा और देश को प्रगति की और ले जाने में बहुत मूल्यवान है, इसलिए इस बार कोई भी न चुके, मतदान करने जरूर जाइए

मतदान हमारा अधिकार है।
हमारा कर्तव्य भी है

You may have missed