
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़ /कोरबा – लोकतंत्र के महापर्व यानी छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 का मतदान अभी जारी है।छत्तीसगढ़ के तमाम पार्टी के प्रत्याशियों के भाग्य की चाबी मतदाताओं के हाथ में हैं।जागरूक मतदाता अपने मत का अधिकार कर मतदान के रहे हैं,विशेष सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ के सबसे विशेष विधानसभा के में गिनती आने वाले रामपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 70 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं।जिसमें रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ननकी राम कंवर अन्य सभी पार्टी के प्रत्याशियों पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं।भाजपा प्रत्याशी ननकी राम कंवर ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भाई बहन,बुजुर्ग,युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा है कि रामपुर के मेरे मतदाताओं आप सभी समय रहते अपने इच्छानुसार मत के अधिकार का उपयोग करते हुए मतदान अवश्य करें।

More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।