
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा – 500 वर्ष की लंबी इंतजार के पश्चात् आखिरकार आज अयोध्या जी में प्रभु श्री राम चंद्र जी अपने नव्य भव्य दिव्य मंदिर,जन्मभूमि स्थल में विराजमान हो गए हैं, 500 साल में सनातनियों ने यह पावन अवसर को देखने के लिए न जाने कितने बलिदान हो गए,न जाने कितने कष्ट सहे, राह देखते देखते एन जाने कितने पीढ़ी श्री राम जी की जन्मभूमि में मंदिर की आस लिए देह त्याग दिए,अनेकों अनेकों त्याग तपस्या और बलिदान के पश्चात श्री राम जी की आज प्राण प्रतिष्ठा हुई।
यह अत्यन्त पावन अवसर के साक्षी केवल भारतवर्ष ही नहीं अपितु पूरे विश्व के समस्त जीव हैं,भगवान श्री राम जी की पावन प्राण प्रतिष्ठा को देखने अनुभव करने प्रत्येक जीव लालायित थे। मानो आज पूरे ब्रह्मांड के सारे जीव मंगल गान कर रहे हैं।
भारत वर्ष के पूरे गांव गांव गली गली आज राम मय हो गए हैं,भगवान श्री राम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ में तो आज विभिन्न उत्सवों की धूम है।
गांव गांव गली गली मोहल्ले सज धज कर मानो अयोध्या जी ही लग रहे हैं और दीपावली मनाएं जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा के कोरबा नगर के निकट ग्राम भालू सटका नकटीखार में आज प्रातः काल से ही भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
ग्राम भालू सटका नकटीखार के किशोरियां,माताओं के द्वारा दिव्य कलश यात्रा निकाली गई,भगवान श्री राम जी को रथ में सवार कर शोभायात्रा निकाली गई, कर्मा मादर के थाप,और राम जी की कीर्तन से गांव गुंजायमान हो रहा था,डीजे में श्री राम जी के भजन में युवक युवतियां खूब थिरके।जगह जगह खीर पूरी खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया।

ग्राम भालू सटका नकटीखार में विभिन्न रात्रिकालीन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं साथ ही रामायण गान भी किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने पूरे भालू सटका नकटीखार के सभी वरिष्ठ ग्रामवासी,किशोरियां,युवा, बच्चों ने अहम भूमिका निभाई है जिसमे प्रमुख रूप से भाजपा कार्यकर्ता पवन सिंह राठिया,जगदेव प्रसाद सोनी, स्थानीय युवा भाजपा कार्यकर्ता रंगलाल अगरिया,भाजपा युवा नेता अरविंद भगत,कपूर सिंह राठिया एवं अन्य हैं।

More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।