
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा/छत्तीसगढ़ – जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के वरिष्ठ पदाधिकारी,सांसद प्रतिनिधि,अधिवक्ता संतोष कुमार मिश्रा ने अपने जन्मदिवस पर आज यज्ञ हवन कर मां भवानी की पूजा पाठ कर आशीर्वाद लिया
,सुबह से ही बड़ी संख्या में समर्थक जन्मदिवस की बधाई देने निवास पर पहुंचते रहे।संतोष मिश्रा ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर बिरहोर जनजाति व आदिवासियों के बीच जाकर उन्हे जीवनोपयोगी सामग्री दिए,एवं भंडारा कर के अपना जन्मदिवस मनाया।संतोष मिश्रा ने पिछले कई दशकों से क्षेत्र में अपने समाज सेवा से लोगों के मन में अमिट छाप छोड़ी है।सांसद प्रतिनिधि व अधिवक्ता संतोष मिश्रा के द्वारा समय समय पर किए जा रहे वृहद स्तर पर सेवा कार्य से क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा मिलती है,यही कारण है कि उनके जन्मदिवस को क्षेत्र के युवा वर्ग जगह जगह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ प्रतिवर्ष मनाते हैं।समाज सेवी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि हमने अपना जीवन देश व समाज की सेवा हेतु सदैव समर्पित किया है,आगे भी राष्ट्र,धर्म, व क्षेत्र के गरीब आदिवासियों के सेवा हेतु हर संभव कार्य तत्परता से करेंगे।जिससे युवा वर्ग व आने वाली पीढ़ी भी प्रेरणा लेते रहें।

More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।