
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज अयोध्या :- गौ माता को “राष्ट्र माता” घोषित कराने आज अयोध्या में पूज्य शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने अयोध्या के चारुशिला मंदिर प्रांगण में गौ ध्वज स्थापना के साथ ही गौ माता को “राष्ट्रमाता” घोषित कराने के लिए सैकड़ों संतो,धर्म रक्षकों के साथ आंदोलन की शुरुवात की है।स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने कहा कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने की ये यात्रा संपूर्ण भारत वर्ष के प्रत्येक प्रदेश में जाकर आंदोलन करते हुए 36 दिनों में पूर्ण करते हुए बांके बिहारी जी की नगरी वृंदावन में विश्राम करेगी एवं नए संकल्प के साथ आंदोलन की गति को और तेज करेंगे।शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज के ध्येय वाक्य “धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो ,प्राणियों में सद्भावना हो,विश्व का कल्याण हो”को पुनः संकल्पित करते हुए गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने तक रुकेंगे नहीं।स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के इस आंदोलन के यात्रा में सैकड़ों की संख्या में संत,महंत,गौ माता के लिए अपने को समर्पित करने वाले सनातनी योद्धा होंगे।

More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।