

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा/ छत्तीसगढ़ :- श्री योग वेदांत सेवा समिति कोरबा ने आज 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस पर कोरबा शहर में संकीर्तन यात्रा निकालकर तुलसी पूजन का कार्यक्रम सप्तदेव मंदिर प्रांगण में बड़ी भव्यता के साथ मनाया है।श्री योग वेदांत सेवा समिति कोरबा ने पिछले 1 दशक से 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए प्रकृति और जीवन दायिनी तुलसी की महत्व को जन जन तक पहुंचाने का कार्य वृहद स्तर पर किया है।सप्तदेव मंदिर कोरबा के प्रांगण में तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर शहर के वरिष्ठ जन,समाजसेवी,विशिष्ट स्थानीय नेतागण,प्रदेश के प्रसिद्ध व्यवसायि अशोक कुमार मोदी एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति कोरबा के अध्यक्ष,तमाम पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में साधक परिवार उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि मनगढ़ंत आरोप में षडयंत्र पूर्वक झूठे मामले में फंसाए गए संत श्री आशाराम जी बापू ने जोधपुर कारागृह में निरुद्ध होकर भी भारतीय संस्कृति की रक्षार्थ 2014 से 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाने की शुरुवात किया था,उनके करोड़ों अनुयायि 1 दशक से 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाते हैं,तुलसी पूजन दिवस आज विश्वव्यापी हो चुकी है,तुलसी पूजन दिवस देश की गली गली में धूम धाम से मनाई जा रही है।साथ ही लोग प्रकृति और जीवन दायिनी तुलसी की महत्ता को समझने लगे हैं।

More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।