October 17, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

अहमदाबाद स्थित संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम को खेल स्टेडियम बनाने के लिए तोड़े जाने को लेकर श्री योग वेदांत सेवा समिति कोरबा ने राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,गुजरात राज्यपाल,मुख्यमंत्री के नाम सौंपी ज्ञापन

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा/छत्तीसगढ़ -श्री योग वेदांत सेवा समिति कोरबा ने बड़ी संख्या में कोरबा कलेक्टोरेट पहुंचकर अहमदाबाद मोटेरा(गुजरात)स्थित संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम को गुजरात सरकार द्वारा अन्य खेल स्टेडियम बनाने के लिए तोड़े जाने को लेकर राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,गुजरात राज्यपाल,गुजरात मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया है कि अहमदाबाद मोटेरा में स्थित संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम सिर्फ भूमि न होकर पिछले 53 वर्षों से पूरे भारत वर्ष सहित विश्व के करोड़ों हिंदुओं के आस्था का प्रतीक है,इसी आश्रम से 400 से अधिक आश्रम,17 हजार बाल संस्कार केंद्र,80 से अधिक अन्य दैवीय कार्य,विभिन्न सामाजिक, संस्कृति,सांस्कृतिक,सुसंस्कारों से परिपूर्ण गुरुकुल संचालित होते हैं,योग वेदांत सेवा समिति के साधकों ने ज्ञापन में कहा कि इसी भूमि पर पुराण/शास्त्रों में वर्णित श्री जाबाल्य ऋषि की तपस्थली सहित संत श्री आसाराम जी बापू का तपस्थली रहा है, यह सिर्फ एक भूखंड n होकर भारत को विश्व गुरु बनाने हेतु भारतीय संस्कृति,सनातन धर्म,राष्ट्र सेवा,राष्ट्र निर्माण,मानवता से ओतप्रोत व्यक्ति बनाने का फैक्ट्री है,इस देव भूमि(संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम)को गुजरात सरकार द्वारा नरेंद्रमोदी स्टेडियम के निकट अन्य खेल से संबंधित स्टेडियम,भवन बनाने हेतु अधिग्रहित कर 5 दिन में खाली कर देने का अल्टीमेटम दिया है।जिससे पूरे भारत वर्ष के करोड़ों हिंदुओं के आस्था को ठेस पहुंच रही है,संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम से लाखों करोड़ों युवाधन सुरक्षित,संस्कारित,नशे से मुक्त होकर समाज सहित देश की विभिन्न स्तर पर सेवा कर रहे हैं उन सबकी आस्था को ठेस पहुंच रही है।योग वेदांत सेवा समिति ने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,गुजरात राज्यपाल/मुख्यमंत्री से विशेष रूप से आग्रह किया है कि इस दिव्य भूमि को तहस नहस कर खेल मैदान न बनाया जाए,इसे करोड़ों हिंदुओं का साधना स्थल,राष्ट्र धर्म की सेवा स्थान ही रखने दिया जाए।

You may have missed