प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के पावन अवसर पर नागरिक जन सेवा समिति, कोरबा द्वारा स्वर्वमांगला वृद्धाश्रम में एक भव्य और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का संचालन शिक्षिका व समाजसेवी श्रीमती सना आरबी द्वारा किया गया, जिनके सहयोग एवं मार्गदर्शन से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ शक्ति व वृद्धाश्रम के वृद्धों के प्रति सम्मान अपनापन और कृतज्ञता व्यक्त करना था। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से हुई, ततपश्चात सभी महिलाओं का विशेष सम्मान के साथ-साथ विभिन्न मनोरंजक खेलों, नृत्य, गीत तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हर्ष और उल्लासपूर्ण की गई। इस अवसर पर नागरिक जन सेवा समिति, कोरबा के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी ने अध्यक्षता में विशेष रूप से कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय के साथ समिति के 5 वर्षों से अधिक जनहित में किए गए कार्यों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए वृद्धाश्रम में अनुपलब्धता को पूर्ण करने का भरोसा दिलाया। नागरिक जन सेवा समिति ने मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत समेत उपस्थित दर्जनों महिलाओं का सम्मान में प्रशस्ति पत्र, आकर्षक उपहार प्रदान के साथ ही खाने पीने की व्यवस्था संपन्न कराते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। समिति के अध्यक्ष के सशक्त नेतृत्व में समूचा आयोजन न केवल सुव्यवस्थित रहा, बल्कि सभी उपस्थितों के लिए स्मरणीय बन गया। मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मातृत्व दिवस के बारे में जानकारी देते हुए वृद्धाश्रम में कमी को पूर्ण करने का भरोसा दिलाया और उन्होंने भावनाप्रद भाव से कहा अगर हमारे बच्चों में जन्म से ही सुसंस्कार, पठन पाठन उचित विद्याओं का अध्ययन कराएं तो वृद्धाश्रम किसी भी माता पिता को आना नहीं पड़ेगा यह हमारी ही कमजोरी है कि समय पर हम उन्हे अच्छी ज्ञान अच्छी शिक्षा देने में चूक जाते हैं जिसका परिणाम हमें आज देखना पड़ रहा है। कार्यक्रम में मातृ शक्ति को समर्पित भावनात्मक क्षणों, मनोरंजन एवं सामूहिक सहभागिता का सुंदर समन्वय एवं महिलाओं के सम्मान, उनकी भूमिका को सामाजिक मंच पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करने का एक अनुकरणीय प्रयास रहा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप संचालक शिक्षिका व सर्व समाजसेवी श्रीमती सना आरबी, श्रीमती अधिवक्ता मधु पाण्डेय, श्रीमती चित्रलेखा चंदेल, श्रीमती डॉ. अन्नपूर्णा बोर्डे, श्रीमती भारती अरोड़ा, बौद्ध समाज की अध्यक्ष व समाजसेवी श्रीमती लता बौद्ध, समाजसेवी व शिक्षिका श्रीमती गायत्री साहू, समाजसेवी व स्वास्थ्य विभाग कर्मी श्रीमती शबाना अंजुम, समाजसेवी व शिक्षिका श्रीमती नीलिमा पटेल, समाजसेवी श्रीमती हेमा केशरवानी, श्री संजीत सिन्हा, श्री पारस जैन, शेख मंसूर, बीरु यादव समेत सैकड़ों की संख्या में वृद्ध व समिति के सदस्य व आमजन उपस्थित रहे।



More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।