

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा – संत श्री आसाराम जी बापू की प्रेरणा से पूरे भारत वर्ष में पिछले तीन दशक से हजारों लगभग(17000,सत्रह हजार से अधिक)निःशुल्क बालसंस्कर केंद्र संचालित हो रहे हैं।संत श्री आसाराम जी बापू के तथाकथित छेड़छाड़ मामले में जेल जाने के पश्चात भी उनके मार्गदर्शन में संचालित 400 से अधिक आश्रमों के द्वारा संचालित विभिन्न सेवा कार्य अनवरत जारी है।इसी तारतम्य में आज अग्रसेन भवन कोरबा में आयोजित बालसंस्कार केंद्र कैसे चलाएं, बाल संस्कार केंद्रों की संख्या में वृद्धि कैसे हो,और भी विभिन्न सेवा कार्य को गति कैसे मिले,बालसंस्कर के माध्यम से आधुनिकता की होड़ में सनातन धर्म,भारतीय संस्कृति की सुवास जन जन के हृदय तक कैसे पहुंचे,विधर्मियों द्वारा सेवा के नाम पर कपटपूर्ण किए जा रहे धर्मांतरण को कैसे पूर्ण लगाम लगाया जाए।आदि आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्य अहमदाबाद गुजरात से आजीवन सेवारत बहनों के द्वारा संपन्न हुआ।

श्री योगवेदांत सेवा समिति कोरबा के अध्यक्ष ने कहा पूरे वर्ष भर कोरबा समिति के द्वारा अनेकों सेवा कार्य- मातृ पितृ पूजन दिवस,तुलसी पूजन दिवस,वृक्षारोपण अभियान,नशा उन्मूलन अभियान,सनातनधर्म रक्षार्थ विभिन्न उच्च स्तर कार्य,विधर्मियों द्वारा किए जा रहे धर्मांतरण को लगाम लगाने के पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं।आज निःशुल्क बाल संस्कार केंद्र संचालित करने आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अहमदाबाद से पधारे बहनों के मार्गदर्शन में सैकड़ों बहनों,भाइयों ने अपने अपने निवास,क्षेत्र में निःशुल्क बालसंस्कर केंद्र संचालित करने स्वस्फूर्त संकल्प लेते हुए संकल्प पत्र भरे।इस गरिमामय कार्यक्रम में अहमदाबाद गुजरात से आईं बहने,समिति के प्रथम अध्यक्ष शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायि अशोक मोदी,पूर्व अध्यक्ष खम्मन लाल साहू,अध्यक्ष ईश्वर साहू,सचिव द्वय,एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।