महासमुंद। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले के पटेवा कन्या छात्रावास (Girls Hostel) की एक छात्रा की करंट की चपेट में आने से मौत (Death) हो गई है।
इस हादसे के लिए छात्रावास (Hostel) की अधीक्षिका (Warden) को जिम्मेदार ठहराते हुए कलेक्टर (Collector) ने तत्काल प्रभाव से अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू (Aishwarya Sahu) को निलंबित (Suspend) कर दिया है। वहीं हादसे को लेकर जांच का आदेश भी दे दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को 26 जनवरी के दिन पटेवा कन्या छात्रावास (Pateva Girls Hostel) में भी गणतंत्र दिवस (Republic Day) हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाजानकारी के मुताबिक बुधवार को 26 जनवरी के दिन पटेवा कन्या छात्रावास (Pateva Girls Hostel) में भी गणतंत्र दिवस (Republic Day) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस दौरान पटेवा कन्या छात्रावास की लगभग छात्राएं मौजूद थीं। झंडावंदन (Flag Hosting) के पश्चात सूर्यास्त से पूर्व अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू (Warden Aishwarya Sahu) ने छात्राओं को झंडा उतारने का निर्देश दिया।
इस काम के लिए छात्रावास (Hostel) की ही दो छात्राओं को चुना गया। जानकारी के मुताबिक एक छात्रा झंडा उतार रही थी और दूसरी उसकी मदद कर रही थी, तभी जिस खंभे पर तिरंगा फहराया गया था, वह झूक गया और हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया।
खंभा लोहे का होने की वजह से एक छात्रा करंट की चपेट में आ गई।
इस काम के लिए छात्रावास (Hostel) की ही दो छात्राओं को चुना गया। जानकारी के मुताबिक एक छात्रा झंडा उतार रही थी और दूसरी उसकी मदद कर रही थी, तभी जिस खंभे पर तिरंगा फहराया गया था, वह झूक गया और हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। खंभा लोहे का होने की वजह से एक छात्रा करंट की चपेट में आ गई।










More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।