December 6, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

तिरंगा उतारते समय लगा करंट,एक छात्रा की मौत,दूसरी घायल,जिलाधीश ने उठाया बड़ा कदम

महासमुंद। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले के पटेवा कन्या छात्रावास (Girls Hostel) की एक छात्रा की करंट की चपेट में आने से मौत (Death) हो गई है।

इस हादसे के लिए छात्रावास (Hostel) की अधीक्षिका (Warden) को जिम्मेदार ठहराते हुए कलेक्टर (Collector) ने तत्काल प्रभाव से अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू (Aishwarya Sahu) को निलंबित (Suspend) कर दिया है। वहीं हादसे को लेकर जांच का आदेश भी दे दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को 26 जनवरी के दिन पटेवा कन्या छात्रावास (Pateva Girls Hostel) में भी गणतंत्र दिवस (Republic Day) हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाजानकारी के मुताबिक बुधवार को 26 जनवरी के दिन पटेवा कन्या छात्रावास (Pateva Girls Hostel) में भी गणतंत्र दिवस (Republic Day) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस दौरान पटेवा कन्या छात्रावास की लगभग छात्राएं मौजूद थीं। झंडावंदन (Flag Hosting) के पश्चात सूर्यास्त से पूर्व अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू (Warden Aishwarya Sahu) ने छात्राओं को झंडा उतारने का निर्देश दिया।

इस काम के लिए छात्रावास (Hostel) की ही दो छात्राओं को चुना गया। जानकारी के मुताबिक एक छात्रा झंडा उतार रही थी और दूसरी उसकी मदद कर रही थी, तभी जिस खंभे पर तिरंगा फहराया गया था, वह झूक गया और हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया।

खंभा लोहे का होने की वजह से एक छात्रा करंट की चपेट में आ गई।

। इस दौरान पटेवा कन्या छात्रावास की लगभग छात्राएं मौजूद थीं। झंडावंदन (Flag Hosting) के पश्चात सूर्यास्त से पूर्व अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू (Warden Aishwarya Sahu) ने छात्राओं को झंडा उतारने का निर्देश दिया।

इस काम के लिए छात्रावास (Hostel) की ही दो छात्राओं को चुना गया। जानकारी के मुताबिक एक छात्रा झंडा उतार रही थी और दूसरी उसकी मदद कर रही थी, तभी जिस खंभे पर तिरंगा फहराया गया था, वह झूक गया और हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। खंभा लोहे का होने की वजह से एक छात्रा करंट की चपेट में आ गई।

You may have missed