प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज:-गोवा तमनार ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा कोरबा एवम् करतला तहसील के ग्रामों में टावर लगाने का कार्य किया जा रहा है,जहां क्षेत्र में हाई वोल्टेज केबल बिछाने के लिए हजारों हरे भरे पेड़ों की बलि दी जा रही है,वर्तमान में
करतला तहसील के ग्राम सेंद री पाली के आस पास के ग्राम पंचायतों में टावर लगाने का कार्य किया जा रहा है,ग्रामीणों के द्वारा जिलाधीश कोरबा को शिकायत किया गया है कि गोवा तमनार ट्रांस मिशन प्रोजेक्ट लिमिटेड ग्रामीणों के बिना सहमति लिए,बिना मुआवजा राशि दिए पेड़ो की कटाई किया जा रहा है एवम् उसकी अन्यत्र बिक्री भी की जा रही है,
ग्रामीणों के जीवकोपार्जन के साधन बने महुआ जैसे वृक्षों की भी उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है,
आए दिन क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा गोवा तमनार ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट लिमिटेड पर आरोप लगाया जाता है,
जिला प्रशासन को लिखित शिकायत के वावजूद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने से पीड़ित ग्रामीण निराश व प्रताड़ित हैं, सेनद्रीपाली के परमेश्वर सिंह ,बुद्धेश्वर कंवर ने जिलाधीश कोरबा को शिकायत कर कहा कि हमारे पेड़ो की कटाई बिना सहमति व उचित मूल्य दिए बगैर हो रही है,
बताया जाता है कि गोवा तमनार ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट लिमिटेड क्षेत्रीय अधिकारियों,वन विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत के इस प्रकार की भ्रष्टचार को अंजाम दिया जा रहा है।


More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।