December 6, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

तेज तर्रार, पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर को जनपद पंचायत पोड़ी का अतिरिक्त प्रभार

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा:- पोंडी उपरोड़ा एसडीएम श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर अब जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। श्री तेंदुलकर को जनपद पंचायत पोड़ी- उपरोड़ा के सीईओ पद पर रहे ओम प्रकाश शर्मा के 28 फरवरी को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के फलस्वरुप यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

तेज तर्रार एसडीएम श्री तेंदुलकर ने चंद माह में ही पोंडी उपरोड़ा अनुविभाग में अपनी कार्यकुशलता से एक अलग छाप छोंडी है। जनपद सीईओ का अतिरिक्त प्रभार मिलने से निसंदेह उन पर दायित्व भार बढ़ेगा लेकिन इसका फायदा अनुविभाग के ग्रामीणों को मिलेगा।

पंचायतों के समस्त विकास कार्यों में कसावट के साथ साथ गुणवत्ता आएगी। एसडीएम श्री तेंदुलकर युवा तेज तर्रार अधिकारी हैं जो मैदानी क्षेत्रों में जाकर शासन की योजनाओं की औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जाने जाते हैं। निश्चित तौर पर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक को इसका लाभ मिलेगा।

You may have missed