December 6, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक, टी. एस.सिंहदेव बने उपमुख्यमंत्री

*प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज रायपुर*-

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम नियुक्त किया है। दिल्ली में आयोजित अहम बैठक के बाद एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है। टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, हैं तैयार हम, महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं।

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी ट्वीट कर टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

उन्होंने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस नई जिम्मेदारी के साथ हमेशा की तरह जनसेवा के कार्यों में समर्पित होकर प्रदेश की सेवा करते रहेंगे और आपके अनुभव का फायदा प्रदेश की जनता को मिलेगा।

You may have missed