

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा:- रिवाइवल कंपनी का पहला मेगा ओपन सेमिनार का आयोजन आज कोरबा के विनायक रीजेंसी निहारिका में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के युवक, युवतियां, महिलाएं सैकड़ों की संख्या में भाग लिए,कंपनी के सदस्यों ने कंपनी में निर्माण पहला आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के विषय में व्यापक जानकारी दिया। उपस्थित लोग बड़े ही उत्साह पूर्वक कंपनी के सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी सुने, रिवाइवल कंपनी के प्रमुख टोमन कोबरा गड़े, राघव साहू, गोविंद जायसवाल, वीनियर दास महंत का विस्तृत संबोधन हुआ।

कोरबा से विनियर दास महंत ने बताया कि यह प्रोडक्ट्स का निर्माण स्वास्थ्य संबंधी जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों तथा गर्भवतियों के बलवर्धक और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और हर प्रकार के गंभीर बीमारी से निदान पाने के लिए किया है।

More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।