
*प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा:-* कोरबा तहसील में दूरस्थ अंचलों से विभिन्न कार्यों के लिए लोग आते हैं,परिसर में जलपान कि कोई सुविधा नहीं होने से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था,

लोगों के इस समस्या जो देखते हुए कोरबा तहसील कार्यालय परिसर में जलपानगृह का शुभारंभ किया गया है। कार्यालय परिसर में जलपानगृह का शुभारंभ कोरबा तहसीलदार अमित कुमार केरकेट्टा,नायब तहसीलदार लकेश्वर प्रसाद,एवं अधिवक्ता/नोटरी दीपक दुबे, संघ के पूर्व अध्यक्ष गणेश कुलदीप के करकमलों से हुआ, जलपानगृह के शुभारंभ कार्यकर्म में प्रमुख रूप से तहसीलदार अमित कुमार केरकेट्टा,नायब तहसीलदार लाकेश्वर प्रसाद,वरिष्ठ अधिवक्ता/नोटरी दीपक कुमार दुबे,अधिवक्ता राधेश्याम पटेल, संजय पटेल, अरुणा जैन, गायत्री दीवान, एफ एल साहू, राधेश्याम देवांगन, राकेश लझियाना, नरेश पाटले, संतोष पटेल, रामेश्वर मांझी, शैलेन्द्र थवाईत, रामदीन भरद्वाज, कुंजराम सोनवानी, राजा देवांगन,भुवनेश्वर पटेल,राजेश मेहरा एवं राजस्व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।