प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज। कोरबा जिला के रजगामार क्षेत्र में आय दिन बिजली गुल होती रहती है। दिन भर बिजली रहती है मगर जहां रात हुई और हल्की बारिश दिखी फिर लाइनमेनों की कटौती शुरू हो जाती है। रजगामार सबस्टेशन में बैठे कर्मचारी को पूछने पर फॉल्ट का हवाला दे दिया जाता है। कर्मचारियों के पास एक ही उत्तर होता है फॉल्ट है जबकि सबस्टेशन एरिया को अंधेरे से दूर रखा जाता है। आस पास के ग्रामीणों को पूछने पर पता चलता है कि यहां तो कभी कभार रात में बिजली रहती है। बताते हैं एक हफ्ते में 2-3 दिन ही बिजली रहती है। और कहते हैं कि अब तो आदत हो गई है। जबकि यहीं से जंगली इलाका शुरू होता है। हाथी प्रभावित क्षेत्र के साथ साथ अजगरों का भी डेरा रहता है। बिजली की ये हालत देखकर रहवासी कहते हैं कि मौत और बिजली का कोई भरोसा नहीं, किसी भी बिजली कर्मचारियों को कोई मतलब नहीं है। सोचने वाली बात है छत्तीसगढ़ में कोरबा जिला को ऊर्जा धानी कहते हैं मगर कोरबा जिले के कई ऐसे क्षेत्र भी हैं जहां आज तक बिजली पहुंची ही नहीं। शहर के नजदीकी गांवों की ये दशा है तब तो जिले के दूरस्थ अंचलों में क्या हालात होगी। मगर विभाग को कभी जांच की कोई आवश्यकता ही नहीं पड़ी। उसे तो केवल अपने बिल (पैसे) से मतलब है बाकि जाएं चूल्हे में। आखिर ऊर्जाधानी कब पूर्ण होगी। या फिर यूं ही मिया मिट्ठू रहेगा।

More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।