December 6, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने की बड़ी घोषणा कहा- यदि कोई कर्मचारी अपराधी है तो उसका आचरण देखा जाय

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। हिंदुस्तान में सभी न्यायालय में अपराधिक केसों को जैसे तैसे निर्णय कर दिया जाता है किंतु 7/1/2020 को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने कहा है कि केवल आपराधिक मामले में सजा मात्र से किसी सरकारी कर्मचारी की बर्खास्तगी नहीं की जा सकती है। उच्च न्यायालय ने कहा कि कर्मचारी के आचरण पर विचार कर निर्णय लिया जाना जरूरी है। इसी के साथ याचिकाकर्ता की बर्खास्तगी के आदेश को रद्द करते हुए नए सिरे से निर्णय लेने का निर्देश दिया है। अगर याचिकाकर्ता को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास और 10 हजार जुर्माने की सत्र न्यायालय ने सजा सुनाई है। अपील में उसे जमानत मिली है। तो एसएसपी ने सजा होने के कारण बर्खास्त कर दिया था, जिसके खिलाफ यह याचिका दाखिल की गई थी। कोर्ट ने कहा कि आचरण पर विचार कर निर्णय लेना चाहिए। कोर्ट ने यह भी कहा है कि यदि याचिकाकर्ता बहाल होता है तो बकाया वेतन सहित पीएफ आदि पाने का भी हकदार होगा।

You may have missed