

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम तौलीपाली में संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से उनके कृपा पात्र शिष्य ओमकारा नंद के सानिध्य में एक दिवसीय भव्य भंडारा एवं गीता भागवत सत्संग का समापन हुआ।संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से पूरे भारत वर्ष के सभी जिला मुख्यालयों एवं उनके अन्य कई क्षेत्रों में भव्य भंडारा,गीता भागवत सत्संग,कई तरह के सेवा कार्य,विद्यार्थियों के लिए राष्ट्र निर्माण शिविर आयोजित किये जाते हैं,30 मई को शाम 6 बजे से देर रात्रि तक तौलीपाली में भंडारा और सत्संग हुआ सैंकड़ो की संख्या में माता, बहन,भाई,युवा वर्ग,बुजुर्ग,वरिष्ठ नागरिक भंडारा एवं सत्संग कार्यक्रम में शामिल हुए।
ओंकारानंद ने भगवान श्री राम श्री कृष्ण जी के जीवन के कई दृष्टांत देते हुए कहा की हमे भगवान के जीवन से सीख लेनी चाहिए,ईश्वरीय प्रेम – भक्ति, नामजप ही ऊंचा उठा सकता है,ओमकारा नंद ने युवक युवतियों व विद्यार्थियों से कहा श्री राम जी जैसे ही अपने माता पिता का सम्मान कीजिए,दिव्य संस्कार से आपका जीवन सुवासित होगा तभी राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकते हैं और राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जबाव भी दे सकते हैं,ओमकारा नंद के सानिध्य में हुए सत्संग में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रोतागण दिव्य भजनों व भक्ति में लीन होकर झूमते हुए नृत्य करते नजर आए एवं आरती के पश्चात समापन हुआ।
भव्य भंडारा एवं गीता भागवत सत्संग के आयोजक श्री योगवेदांत सेवा समिति कोरबा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की हम आप सभी ग्रामवासियो व मातृ संगठन(समिति)की बहनों को बहुत बहुत साधुवाद आप सबके निः स्वार्थ सहयोग से भव्य कार्यक्रम सफल रहा। आपको बता दें जिले के दूरस्थ क्षेत्र में बसे ग्राम तौलीपाली जिले में धार्मिक आयोजन के मामले में प्रसिद्ध है,पिछले कई दशक से यहां विभिन्न धार्मिक श्री राम कथा,श्रीमद्भागवत आदि आयोजन होते रहते हैं

,विश्वस्थ सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस बार बड़ी दिलचस्प घटना घटी तौलीपाली में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रामायण गायक कामता प्रसाद शरण का रामकथा कार्यक्रम 27 मई से 29 मई तक व 30 मई को ओमकारा नंद के सत्संग कार्यक्रम तक तौलीपाली बस्ती से सिलयारी मोहल्ला सत्संग स्थल जाने वाले मार्ग में सत्संग स्थल के निकट ही एक पागल काला कुत्ता लोगों को देखकर भौकता रहा,सत्संग में आने जाने वालों को काफी परेशान करता रहा,काटने को भी दौड़ाया लोगों की अपनी समझदारी थी की उस पागल कुत्ते ने किसी को कोई क्षति नहीं पहुंचा पाया,पागल काला कुत्ता लोगों को देखकर भौंकते हुए दौड़ाया भी किंतु किसी को काटने में सफल नहीं,कार्यक्रम समापन के पश्चात ग्रामीणों के बीच इस बात की जबरदस्त चर्चा बनी हुई है कि उक्त पागल काले कुत्ते ने लगातार 4 दिवस सत्संग समापन होने तक काफी बाधा उत्पन्न किया,कार्यक्रम के पश्चात वह पागल काला कुत्ता शांत होकर कहीं चला गया,विश्वस्थ सूत्र ने कहा ग्रामीण चर्चा के दौरान काले पागल कुत्ते के संबंध में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं की वह पूर्व जन्म क्या कोई विशेष पापी रहा होगा जो सत्संग कार्यक्रम तक विघ्न उत्पन्न करता रहा तत्पश्चात कहीं चला गया किसी को कोई जानकारी नहीं है।
More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।