हेमंत अग्रवाल पर जमीन मामले में पुलिस अधीक्षक से झूठी शिकायत करने का लगा आरोप
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा – रामपुर (करतला) करतला थाना अंतर्गत ग्राम बेहरचुआं निवासी हेमंत अग्रवाल पिता मोहन अग्रवाल ने फिरोज खान पिता उस्मान खान मुकाम पोस्ट रामपुर के खिलाफ जमीन सौदे को लेकर जमीन को विवादित बताकर बदनाम करने व गबन करने की झूठी शिकायत पत्र थाना में दी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) फिरोज खान ने अपनी ऊपर झूठी शिकायत व बदनाम करने व गबन करने की झूठी शिकायत पत्र के खिलाफ में अपनी बात आवेदन पत्र के माध्यम से कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी है और झूठी शिकायतकर्ता हेमंत अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) फिरोज खान ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है उन्होंने अपने आवेदन पत्र में लिखा है कि फिरोज खान पिता उस्मान खान निवासी रामपुर, थाना करतला, जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के मामा मोहम्मद पिता रसूल खान के भू-राजस्व अभिलेखों में खसरा क्रमांक 203/03 रकबा 1.145 हेक्टेयर भूमि, भूमि स्वामी के नाम पर दर्ज चला आ रहा है। जिसका सौदा कोरबा निवासी सुरेश अग्रवाल से सौदा तय हुआ था,जिसके बतौर एडवांस के तौर पर सुरेश अग्रवाल द्वारा अपने भांजे हेमंत अग्रवाल पिता मोहन अग्रवाल ग्राम बेहरचुआं रामपुर (करतला) के खाते में 60,000/- रुपए जमा कराया गया था, जिसमें फिरोज खान को एडवांस के तौर पर 55,000/- रुपए फोन पे के माध्यम से दिए गए थे तथा ऋण पुस्तिका, बी, नक्शा, खसरा-पंचशाला जैसे सभी दस्तावेज फिरोज खान से यह कहकर ले लिए गए थे कि शेष भुगतान रजिस्ट्री के समय दिया जाएगा। 1 माह बाद फिरोज खान को सुरेश अग्रवाल एवं उनकी पत्नी ने फोन कर कहा कि, एक बार मेरी पत्नी को भी जगह दिखा दो, हम आ रहे हैं। उनके आने पर मैं उन दोनों को ले जाकर जगह दिखाया तो वहां उनकी पत्नी ने जमीन लेने से मना कर दिया था। उसके बाद सुरेश अग्रवाल द्वारा मुझसे कहा गया कि, मेरा एडवांस भुगतान वापस कर दो। प्रदीप अग्रवाल जो सुरेश अग्रवाल का बड़ा भांजा है, उनके द्वारा मुझे बोला गया कि, मामा का पैसा है, वह घर के आदमी हैं, कृपया पैसा वापस करा देना। मैंने उनको ये बोला कि ये जमीन का पैसा वापिस तो होगा नहीं लेकिन दोस्त है आप मेरे तो मैं जिस दिन जमीन बेचूंगा, उसमें से आपका पेमेंट वापस कर दूंगा, लेकिन उससे पहले मुझे आपको अपने पूरे दस्तावेज देने होंगे। यह कहकर मैंने करीब 01 महीने बाद उन्हें फोन किया, मेरे पास जमीन खरीदने के लिए खरीदार तैयार है। , लेकिन सुरेश अग्रवाल ने मुझे मेरे पूरे दस्तावेज देने के लिए 1 महीने तक इंतजार करवाया और उसके बाद शर्त रखी कि या तो पैसे वापस करो या चेक दो, मुझे बताया गया कि पैसा जमीन रजिस्ट्री के बाद मिलेगा। परन्तु उनके द्वारा कहा गया कि, पहले 60,000/- रूपये की राशि डालकर एक चेक दे दो। जिस दिन जमीन की रजिस्ट्री होगी उस दिन चेक ले लेना और पैसा दे देना। मैं अपने मित्र लोचन चौहान निवासी खरसिया जिला रायगढ़ से मैं बात कर किया और पहले एक भारतीय स्टेट बैंक का चेक मैंने सुरेश अग्रवाल को दिया जिसमें हस्ताक्षर में कुछ त्रुटि थी, फिर मैंने दूसरा चेक सही हस्ताक्षर के साथ और सुरेश अग्रवाल के नाम से बिना तारीख डाले कटवाया और मेरे द्वारा कहा गया कि जिस तारीख को जमीन का रजिस्ट्री होगा उसी , यह चेक को देकर और पैसा लीजियेगा । जब उन्होंने दस्तावेज मुझे लौटा दिए तो मैंने अपनी पार्टी से बात की तो उन्होंने कहा कि देरी होने के कारण पैसा कहीं और निवेश कर दिया गया करके बताया गया मैंने सुरेश अग्रवाल जी से कहा कि, वह ग्राहक अभी नहीं ले रहा है, आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा और लगभग दो माह बीत जाने के बाद सुरेश अग्रवाल ने मुझे बिना बताए दो बार चेक बाउंस कर दिया। जब मैंने उनसे इस बारे में बात की तो वह मुझे धमकाने लगे और गाली-गलौज करने लगे। -वह मुझे गाली देने लगा और यहां तक कहने लगा कि
मैं तुमको भगाऊंगा, तुम्हारे नाम से केस कर दूंगा, तुम्हारे नाम से राष्ट्रीय मानवाधिकार का पद है, उसे हटा दूंगा और वह मुझे धमकाने लगा, तब मैंने उससे कहा कि थोड़ा इंतजार करो मैं कहीं से भी मैं आपका पैसा लौटा दूँगा। । लेकिन उसने मुझे बिना बताए अपने भांजे हेमंत अग्रवाल के माध्यम से मेरे नाम से करतला थाने में शिकायत दर्ज करा दी और बिना किसी सबूत या जानकारी के इस संबंध में झूठी अफवाह फैला दी। -फर्जी बातें पूरे न्यूज चैनलों न्यूज़ पोर्टल न्यू में वायरल कर दी, जिससे मेरी सामाजिक रूप से काफी बदनामी हो गई और सामाजिक रूप से बदनामी होने के कारण अब कोई भी उक्त जमीन को बिक्री के लिए तैयार नहीं है, जिससे मैं मानसिक और आर्थिक रूप से काफी परेशान हूं। मैं खुद को शारीरिक रूप से काफी परेशान, निराश महसूस कर रहा हूं और मेरा मानसिक तनाव भी बढ़ गया है, लोग मुझे धोखेबाज की नजर से देख रहे हैं, यानी मैंने कभी भी पैसा देने से इनकार नहीं किया। अगर मेरे द्वारा धोखाधड़ी की गई होती तो मैं उसे चेक नहीं देता। चेक जारी करके सुरेश अग्रवाल को देना मेरे कर्तव्य का प्रतिनिधित्व करता है और आज तक मैंने किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। नहीं पहुंचाबल्कि मुझे जानबूझ कर झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। मैंने हेमंत कुमार अग्रवाल से कोई जमीन का सौदा नहीं किया है, जिस जमीन का सौदा किया है, उससे संबंधित सभी दस्तावेज सही हैं, उन्होंने मुझे बदनाम करने की साजिश रची है और मेरे खिलाफ करतला थाने में झूठी शिकायत दर्ज करा कर मेरा जीवन बर्बाद कर दिया है। जिससे मैं समाज में लोगों के बीच उठने बैठने लायक नहीं रहा हूं। जिस न्यूज पोर्टल चैनल पर उपरोक्त झूठी खबर वायरल की गई है, उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। जमीन के सभी कागजात मेरे पास हैं और जमीन के मालिक मेरे मामा ही हैं और मेरे पास किसी और की जमीन नहीं है, जिसके संबंध में उनके द्वारा झूठी शिकायत की गई है।.
More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।