October 17, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

नगर पालिक निगम कोरबा से महिला निर्दलीय प्रत्याशी सरोज यादव को मिल रहा सम्पूर्ण महिलाओं का साथ, कर रहे विकास और मूलभूत सुविधाओं का वायदा

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़ कोरबा। खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी, ये कविता के माध्यम से आज नगर पालिक निगम कोरबा में महापौर के लिए महिला निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती सरोज यादव चक्की छाप में मतदान करने आग्रह कर रही हैं। नगर पालिक निगम कोरबा के सभी वार्ड वासियों को कोरबा में हो रहे असुविधाओं को बताते हुए सभी असुविधाओं को सुचारू ढंग से संचालित करवाने का प्रयासरत करने का भरोसा दिलाती हुई नगर पालिक निगम कोरबा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में स्वयं को महिलाओं के प्रति हो रहे भ्रष्टाचार और उनको हर क्षेत्र में सक्षम बनाने का बेड़ा उठाया है। और सरोज यादव ने ये भी कहा है कि नगर पालिक निगम कोरबा के समस्त जनता मुझ पर अपनी कामयाबी को देख सकते हैं जिससे उन सभी का साथ और सभी का विकास अकेले नहीं वरन उसका श्रेय  कोरबा और यहां के जनता को ही जायेगा। जनता से मिलना, अपने लिए मतदान की अपील करना, लोगों को जबरदस्त पसंद आ रहा है। यही कारण है मातृशक्तियों का आशानुरूप समर्थन के साथ चुनाव से पूर्व ही जीत की शुभकामनाएं भी मिल रही हैं। इसी उम्मीद और बदलाव की आशा को साथ लेकर महिलाओं/माताओं ने कमर कस ली है कि इस बार महापौर के रूप में सरोज यादव को चुनना है और वर्षों से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही सभी वार्ड में विकास कर सुंदर व मूलभूत सुविधाओं को सुलभ बनाना है।

मैं महापौर नहीं जनता की सेविका बनकर वार्डों का  संपूर्ण विकास करूंगी। मैं जीतकर आऊंगी तो वार्डों के विकास और तमाम मूलभूत सुविधाओं को प्रत्येक वार्डवासियों को मुहैया कराउंगी। मतदाताओं से विनम्र भाव से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक दृष्टिकोण से कोरबा के संपूर्ण विकास के लिए मुझे चक्की छाप पर मतदान कर महापौर के रूप में मुझे अपनी सेविका चुने।

You may have missed