October 17, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा/छत्तीसगढ़ :-

किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा कर लेना बहुत महंगा साबित होता है। कोरबा जिले की एक युवती का मोबाइल पर पुलिस आरक्षक से संपर्क क्या हुआ, वह जंजाल में फंस गई। विवाह का सपना दिखाकर पिछले 7 वर्ष से पुलिसकर्मी उसकी इज्जत से खेलता रहा। विवाह करने का दबाब डालने पर पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी ने मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक से की है।

मिली जानकारी के अनुसार, 2017 से इस कहानी की शुरुआत हुई। 7 वर्ष के लंबे दौर में पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी के अत्याचार का शिकार होती रही। पीड़िता ने बताया कि मोबाइल पर पुलिसकर्मी से संपर्क हुआ था और फिर मिलना जुलना शुरू हो गया। पहले से विवाहित पुलिसकर्मी ने इस जानकारी को छुपाया और विवाह करने की बात कहते हुए उसके साथ अवैध संबंध बनाए।

पीड़िता के बताएं अनुसार, वर्तमान में मोरगा पुलिस चौकी में सेवा दे रहे पुलिसकर्मी के द्वारा लगातार उससे बलात्कार किया गया और मारपीट भी की गई। अब तक कई पुलिस थाने में शिकायत कर चुकी है लेकिन हुआ कुछ नहीं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने पहुंची पीड़िता ने बताया कि 2 दिन पहले उसके साथ मोरगा बस स्टैंड में पुलिस कर्मचारी और उसकी पत्नी ने मारपीट की जिससे उसे वक्षस्थल के अलावा अनेक हिस्सों में गम्भीर चोट आई। वह चाहती है कि पुलिसकर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

इससे पहले भी इस प्रकार के मामले कोरबा जिले में आ चुके हैं और संबंधित आरोपियों के विरुद्ध मामले दर्ज करने के साथ उन्हें जेल भेजने का काम पुलिस ने किया है। महिला संबंधी अपराधों में पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश मिले हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस पीड़िता की गंभीर शिकायत पर कितनी जल्द संज्ञान लिया जाता है

You may have missed