



प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। कोरबा जिला के दूरस्थ थाना लेमरू प्रभारी भीमसेन यादव के द्वारा बैठक रखा गया था जिसमें लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए होली को प्रेम से मनाने की हिदायत दी। प्रभारी ने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें आपसी रंजिशों को भुलाकर आपस में स्नेह पूर्वक त्यौहार का आनंद लें। और उन्होंने ये भी कहा कि होली एक प्रेम का प्रतीक है इसमें किसी को जबरन रंग गुलाल नहीं लगाया जा सकता साथ ही दो पहिया वाहनों को चलाते समय शराब का पान न करें इससे दुर्घटना बढ़ती है। वर्तमान में बोर्ड परीक्षा 10वीं, 12वीं का शुरू होने वाला है जिन्हें किसी भी प्रकार की ध्वनि प्रदूषण नहीं होना है इससे उनके भविष्यों पर बुरा असर होगा। और प्रभारी ने ये भी कहा आप ऐसे वाहन को चलाएं यह सोचकर कि आपको आपके घर भी वापस जाना है। आप सुरक्षित रहेंगे तो आपके घर वाले भी सुरक्षा के दायरे में रहेंगे। आप सभी से आग्रह है कि आने वाले होली में शराब का सेवन न करें। इस बैठक में ग्राम पंचायत लेमरू की सरपंच श्रीमती रजनी तवर उप सरपंच प्रकाश कुमार मंझावर और बड़गांव पंचायत के सरपंच भूकेश्वर सिंह और उप सरपंच सबिता यादव अरसेना पंचायत के सरपंच माननीय श्रीमती पवन कुमारी उप सरपंच रामकुमार यादव ग्राम पंचायत नकिया से रमिला मंझवार और उप सरपंच संतोष कुमार मझवार के साथ पत्रकार अजय यादव भी उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।