October 16, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

आदिवासी किसान बलवान सिंह पर साजिश कर लगाए गए हैं झूठे आरोप,निष्पक्ष जांच हो – युवा कांग्रेस कोरबा

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/ कोरबा –

– बांकी मोगरा क्षेत्र मेँ एक आदिवासी ग्रामीण किसान बलवान सिंह को झूठे आरोपों में फंसाने और थाना परिसर में की गई मारपीट के विरोध में युवा कांग्रेस ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी व जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि किसान के साथ हुए अन्याय पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। दरसल कुछ दिन पूर्व किसान बलवान सिंह के साथ थाना परिसर में मारपीट की घटना घटी। इसके अगले ही दिन मार पिट करने वाले ज्योति महंत और उसके साथियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

बावजूद इसके प्रार्थी बलवान सिंह पर छेड़छाड़ जैसे गंभीर लेकिन झूठे आरोप लगाकर एक नया केस पंजीबद्ध कर दिया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि किसान को राजनीतिक दबाव के चलते बदनाम करने और फंसाने की कोशिश की जा रही है। युवा कांग्रेस का कहना है कि बलवान सिंह का उस कथित छेड़छाड़ की घटना से कोई लेना-देना नहीं है, और यह पूरा मामला उसके ऊपर झूठा आरोप लगाने की एक सुनियोजित साजिश प्रतीत होता है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि जब बलवान सिंह थाना परिसर में मौजूद था, तभी आरोपी ज्योति महंत और उसके साथियों ने पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में ही उसे बेरहमी से पीटा। यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और कानून व्यवस्था की गंभीर विफलता को दर्शाती है। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास सिंह व कार्यकर्ताओ ने जल्द ही जांच कर कार्यवाही कि मांग कि और कहा कि समाधान नहीं निकलता है तो एक बड़ी आंदोलन कि जाएगी।

You may have missed