
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज
नई दिल्ली – यहां के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में विजयादशमी के दिन यानी 2 अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने रावण के पुतले के साथ जिहादी आतंकवादी अफजल गुरु एवं देशद्रोही बयान देने वाले उमर खालिद, शरजील इमाम जैसे लोगों के चित्र लगाकर उनका दहन किया । इस कृत्य पर वामपंथी विचारधारा के छात्र संगठनों (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन) ने रोष व्यक्त किया । रावण दहन के उपरांत जब दुर्गामूर्ति विसर्जन जुलूस निकला, तब विश्वविद्यालय के साबरमती टी-पॉइंट पर वामपंथी समूहों ने इस जुलूस पर आक्रमण कर दिया । अभाविप के अनुसार, जुलूस पर चप्पल, जूते एवं पत्थर फेंके गए । इससे कई छात्र एवं छात्राएं घायल हो गए ।
१. आक्रमण के समय वामपंथी विचारधारा के छात्रों ने ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के साथ अश्लील तथा भडकाऊ नारे लगाए । अभाविप ने आरोप लगाया कि यह सब वामपंथियों के JNU छात्र संगठन के अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुनियोजित पद्धति से किया गया ।
२. अभाविप की JNU शाखा के अध्यक्ष मयंक पंचाल ने कहा कि ‘यह घटना छात्रों की आस्था एवं विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परंपरा पर सीधा आक्रमण है ।’ उनका कहना है कि वामपंथी समूहों ने पवित्र उत्सव को हिंसा एवं द्वेष से कलंकित किया ।
More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।