October 16, 2025

Rashtra Jagran Digital News

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

JNU – वामपंथी विचारधारा के छात्र संगठनों द्वारा विसर्जन के लिए ले जाते हुए मां दुर्गा जी के प्रतिमा पर किया गया पथराव

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज

नई दिल्ली – यहां के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में विजयादशमी के दिन यानी 2 अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने रावण के पुतले के साथ जिहादी आतंकवादी अफजल गुरु एवं देशद्रोही बयान देने वाले उमर खालिद, शरजील इमाम जैसे लोगों के चित्र लगाकर उनका दहन किया । इस कृत्य पर वामपंथी विचारधारा के छात्र संगठनों (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन) ने रोष व्यक्त किया । रावण दहन के उपरांत जब दुर्गामूर्ति विसर्जन जुलूस निकला, तब विश्वविद्यालय के साबरमती टी-पॉइंट पर वामपंथी समूहों ने इस जुलूस पर आक्रमण कर दिया । अभाविप के अनुसार, जुलूस पर चप्पल, जूते एवं पत्थर फेंके गए । इससे कई छात्र एवं छात्राएं घायल हो गए ।

१. आक्रमण के समय वामपंथी विचारधारा के छात्रों ने ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के साथ अश्लील तथा भडकाऊ नारे लगाए । अभाविप ने आरोप लगाया कि यह सब वामपंथियों के JNU छात्र संगठन के अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुनियोजित पद्धति से किया गया ।

२. अभाविप की JNU शाखा के अध्यक्ष मयंक पंचाल ने कहा कि ‘यह घटना छात्रों की आस्था एवं विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परंपरा पर सीधा आक्रमण है ।’ उनका कहना है कि वामपंथी समूहों ने पवित्र उत्सव को हिंसा एवं द्वेष से कलंकित किया ।

You may have missed