
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज श्रीगंगानगर (राजस्थान) — जिस तरह भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय संयम दिखाया, वैसा ही संयम अगली बार नहीं दिखाया जाएगा । सैनिकों, पाकिस्तान को मानचित्र (नक्शे) से मिटा देने के लिए तत्पर रहो । यदि पाकिस्तान को विश्व में स्थान बनाना है तो उसे आतंकवाद को समर्थन देना बंद करना होगा, ऐसा कथन भारत के सैन्यदल प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यहां सैनिकों की छावनी में उनसे बात करते हुए दिया । जनरल द्विवेदी ने सैनिकों से पूरी तरह तत्पर रहने को कहा एवं यह भी कहा की ‘अगर ईश्वर की इच्छा हुई तो उन्हें शीघ्र ही यह अवसर मिल भी सकता है ।’
जब तक हम जीवित हैं, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हमारे साथ रहेगा।
जनरल द्विवेदी ने आगे कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में ९ आतंकवादी अड्डे नष्ट किए तथा १०० से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया । भारत ने नष्ट किए गए आतंकवादियों के अड्डों के प्रमाण पूरे विश्व को दिखाए हैं । अगर भारत ने प्रमाण न दिखाए होते तो पाकिस्तान ने उन सभी छिपा दिया होता । ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हमारे जीवन में इतनी गहराई से जडें जमा चुका है कि जब तक हम जीवित हैं यह हमारे साथ रहेगा ।
More Stories
उत्तर प्रदेश के सम्भल में बनी अवैध मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
आज राजधानी में दिनभर चला राजनीतिक उठापठक,पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा – कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के हिटलर शाही, भ्रष्ट रवैए से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास में सामने धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं रायपुर,किए गए हाऊस अरेस्ट।देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कराए गए मुलाकात,8 दिन में कोरबा कलेक्टर का होगा तबादला,मिला आश्वासन।
वैदिक पांचंग – 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को ऐसा क्या करें जिससे स्वास्थ्य लाभ मिले।